काशीपुर : किसानों ने मनाया विश्वासघात दिवस, एसडीएम को दिया ज्ञापन

0
201

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मोदी सरकार द्वारा किसानों से किए वादे पूरे न होने पर आक्रोशित किसानों ने आज देश भर में आज 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। जहां किसानों ने देशभर के अंदर जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिए वहीं काशीपुर में भी किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
एभारतीय किसान यूनियन के संगठन के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और केंद्र सरकार से किसानों की मांग को जल्द पूरा कराने की मांग की। किसानों ने मोदी सरकार को झूठा बताते हुए कहा कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है। एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है। किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केसों को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने जो भी वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए हैं जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह झूठी है और किसानों का उत्पीड़न कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here