काशीपुर को चमकाने के लिए दीपक बाली को बनायें काशीपुर का विधायक : गोपाल राय

0
118

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछले 21 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस के हाथों छली जाती रही उत्तराखंड की जनता में इस बार आम आदमी पार्टी के रूप में मजबूत विकल्प मिल जाने के कारण अंडर करंट है और देवभूमि के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित ढंग से आने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को चमकाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जबकि उत्तराखंड तो पूर्ण शासित प्रदेश है इसलिए देवभूमि की जनता को समझना चाहिए की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में आई तो यहां का विकास मॉडल दिल्ली से भी बेहतर होगा जो पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा। हम वादा करते हैं कि बस एक मौका दीजिए हम अपनी बातों पर खरे नहीं उतरे तो दोबारा जनता के बीच वोट मांगने नहीं जाएंगे।
गोपाल राय ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कह रही है कि उसके 5 साल बेमिसाल। क्या 5 साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलना ही बेमिसाल कार्यकाल है? राय ने कहा कि 11 साल तक भाजपा ने और 10 साल तक कांग्रेस ने इस नवोदित प्रदेश को लूटा है। यही कारण है कि न यहां की जनता को अच्छे स्कूल मिले न अस्पताल और न ही अच्छी सड़कें। आज भी माताएं-बहनें उपचार के अभाव में प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते रास्ते में दम तोड़ देती हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जनता से वर्चुअल संवाद शुरू कर दिया है और पूरे प्रदेश में डोर टू डोर कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। कल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो आज संजय सिंह ने जनता से वर्चुअल संवाद किया।
राय ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 25 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी की गारंटियों के तहत रजिस्ट्रेशन कराए हैं और वे पार्टी के निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि इस बार दीपक बाली को केवल एक मौका दिया जाए फिर देखिए काशीपुर कैसा चमकता है। उन्होंने प्रदेश की जनता का भी आह्वान किया कि वह भी इस बार भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में कतई ना आए।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं काशीपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल ने पूरे प्रदेश की जनता को विभिन्न गारंटी दी हैं उसी तरह मैं अपने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ओर से विकास कार्यों की और गारंटी दूंगा। क्षेत्र में मेरा डोर टू डोर कार्यक्रम शुरु हो चुका है। आज बसई क्षेत्र में घर घर जाकर विकास के लिए जनता से एक मौका देने की अपील की गई है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, महानगर युवा अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, अमित सक्सैना, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत, रजनी ठाकुर सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here