काशीपुर : कुमायूं वैश्य महासभा ने शिविर लगाकर बांटा शर्बत

0
363

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुमायूं वैश्य महासभा के तत्वावधान में बाजपुर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए महासभा पदाधिकारियों ने शिविर लगाकर शर्बत वितरण किया।

इस दौरान महासभा अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि कुमायूं वैश्य महासभा विगत कई वर्षों से निरंतर शर्बत वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती चली आ रही है। साथ ही उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, शेष कुमार सितारा, शम्भूनाथ नाथ अग्रवाल, केसी बंसल, जेपी अग्रवाल, सचिव एमपी गुप्ता, कौशलेश कुमार गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अशोक पैगिया, श्रीपाल जैन आदि मौजूद थे।