काशीपुर : वकीलों ने रोका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला

0
496

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में बढ़े हुए सर्किल मूल्य को वापस लेने तथा सामान्य वृद्धि 10ø से 25ø तक करने की मांग को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा पिछले माह 17 फरवरी से लगातार कार्य बहिष्कार कर धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसकी वजह से राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है, परन्तु अभी तक उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा जमीनों के अव्यवहारिक सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी से नाराज वकीलों ने आज काशीपुर में एक समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का घेराव कर इस वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क पर ही उनकी कार को नारेबाजी करते हुए रोक लिया जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कार से उतरना पड़ा।

वकीलों की ओर से संदीप सहगल ने उन्हें बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 16 फरवरी को जारी एक आदेश में काशीपुर में भूमि के सर्किल रेटों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है, जिससे कि जमीनों के रेट बाजार भाव से भी कई-कई गुना तक ज्यादा हो गये हैं। इसके विपरीत काशीपुर से लगती हुई तहसीलों जसपुर, बाजपुर रामनगर में 10ø से 25ø तक की सामान्य वृद्धि की गई है। वहीं काशीपुर में भूमि के सर्किल रेटो में 100ø से लेकर 600ø तक की वृद्धि की गई है, जिससे सामान्य जन मानस को भूमि की खरीद फरोख्त में अत्याधिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनमानस में सरकार के प्रति अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है तथा आमजन का अपना घर बनाने का सपना बस सपना ही रह गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अधिवक्ताओं की बात सुनकर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी एडवोकेट, सनत पैगिया, सचिव प्रदीप चौहान आदि शामिल थे।