विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर के प्रसिद्द (ma-mansa-devi-mandir) मां मंसा देवी मंदिर में कल रात्रि चोरी (chori) का प्रयास किया गया है। मंदिर के प्रबंधक (Manager) विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मां मंसा देवी मंदिर के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज सुबह प्रतिदिन की भांति मंदिर खोला गया था लेकिन उस समय किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब जब वे मंदिर बंद होने के बाद वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी स्टील की ग्रिल में से कई ग्रिल (Grill) कटी हुई हैं। दरवाजे की एक रोड बिल्कुल गायब है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने रात्रि में ग्रिल को काटने का प्रयास किया और काम पूरा न होने पर उसे वहीं अटका कर चले गये। हो सकता है कि उन्होंने चोरी के काम को आज अंजाम देने की योजना बनाई हो। खुट्टू ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, सूचना मिलने पर कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। आसपास के लोगों ने बताया कि कल रात्रि कुत्ते जोर जोर से भोंक रहे थे लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिस पर नवीन बुधानी ने लोगों से अपील की कि यदि रात्रि में कुत्ते भोंकते हैं या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दें।
इस मौके पर आशीष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, योगेश जोशी, विशाल रुहेला आदि मौजूद थे।