काशीपुर में इस बार रामलीला की जगह होगा शशांक भारद्वाज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का वर्णन

0
152

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में इस पायते वाली रामलीला का मंचन नहीं होगा। इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा।

बता दें कि रविवार को पायते वाली श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला मैदान में झंडा जुलूस निकाला गया। इसमें सबसे आगे घोड़े पर सवार श्रीराम लीला कि ध्वजा और एक बग्गी पर श्रीराम दरबार का स्वरूप विराजमान था। रविवार की शाम को ध्वजा जुलूस महाराणा प्रताप चौक से पार्क रोड, मेन बाजार, किला बाजार, मां मन्सा देवी मंदिर, मुंशीराम चौराहा, रतन रोड की परिक्रमण कर श्रीराम लीला वापस पहुंचकर विश्राम हो गया।

Advertisement

इस दौरान श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील कुमार, मंत्री अनूप अग्रवाल, मुकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मदन ठाकुर, स्वत्रंत पैगिया, राजेन्द्र पुष्प अग्रवाल, हरिराज आदि कमेटी के लोग शामिल थे।

प्रधान प्रबंधक अग्रवाल ने बताया सोमवार से श्राद्ध पक्ष शुरू होने के चलते अंनत चतुर्दशी को श्रीराम लीला से पहले ध्वजा शोभायात्रा निकाली जाती है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन के कारण श्रीराम लीला मंचन कि जगह श्रीराम कथा का वर्णन शशांक भारद्वाज के श्रीमुख से होगा। यह कथा 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शाम 7ः30 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here