आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे द्वारा ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत समाज में नशे के बढ़ रहे दुष्प्रभाव के दृष्टिगत उचित कदम उठाए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। वर्तमान में मेडिकल स्टोरों से बेची जा रही नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार एवं एएसपी काशीपुर एपी कोंडे द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक गणेश भट्ट, औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार एवं प्रशासन की एक संयुक्त टीम का गठन कर काशीपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरो एवं क्लीनिक पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मौहल्ला अल्ली खां स्थित राकेश मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशे से संबंधित दवायें पाए जाने व उसका कोई भी लेखा-जोखा ना दिखा पाने के कारण उसे मौके पर ही सील किया गया। केजीएन मेडिकल स्टोर मौहल्ला अल्ली खां में भी नशे से संबंधित दवाइयों का लेखा-जोखा न मिल पाने के कारण उसे भी अग्रिम आदेशों तक सील किया गया।
इसके अतिरिक्त सिंह मेडिकोज कटोराताल में भी डॉक्टर द्वारा प्रेस्क्राइब्ड दवाओं का लेखा-जोखा स्टोर स्वामी द्वारा प्रस्तुत न किए जाने पर दुकान में सेल परचेज को प्रतिबंधित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. कमलजीत के एमपी चौक पर स्थित क्लीनिक में जांच के दौरान पाया कि नशे को छुड़ाने हेतु दी जाने वाली दवाइयां को अत्यधिक मात्रा में किसी भी व्यक्ति को दिया जा रहा है। इस पर औषधि निरीक्षक द्वारा स्टॉक चेक किया गया एवं दवाइयों के समस्त प्रपत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार इस प्रकार की कार्यवाही आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
छापेमारी के दौरान पांच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की गई। जिनका विवरण निम्नवत है –
1) राकेश मेडिकल स्टोर, अल्ली खां
2) केजीएन मेडिकल स्टोर, अल्ली खां
3) डॉ. कमलजीत क्लीनिक, एमपी चौक
4) लाइफलाइन सर्जिकल, कटोराताल
5) सिंह मेडिकोज कटोराताल
छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट, एसआई नवीन बुधानी, गणेश भट्ट, औषधि निरीक्षक जनपद उधम सिंह नगर सुधीर कुमार, एसओजी कां. दीपक कठैत, गिरीश कांडपाल, कां. सुनील तोमर, पटवारी तहसील काशीपुर दौलत सिंह तथा नितिन पटवारी शामिल थे।