काशीपुर : नाबालिग कार चालकों ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

0
1241
एक्सीडेंट की सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नाबालिग कार चालकों ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रम्पुरा, काशीपुर निवासी बब्बू कौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 31.1.2024 की सुबह लगभग 11 बजे उसके पति जसवंत सिंह अपनी बाईक के साथ सड़क किनारे खड़े थे तभी रामनगर की तरफ से एक कार रजि.नं. यूके-18-0637 जिसको दो नाबालिग बच्चे तेजी व लापरवाही से चला रहे थ, ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके पति के सिर में चोट आई है और कूल्हा व दोनों पैर टूट गये हैं। उनके पति की हालत नाजुक है। जिनको डाक्टर ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया है। उक्त कार चालक नाबालिग हैं। महिला ने कार चालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालकों के खिलाफ धारा 279, 337, 338 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here