काशीपुर : मोबाइल लूट का आरोपी अमान गिरफ्तार

0
425

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : व्यापारी को धक्का देकर मोबाइल छीनकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया।

मौहल्ला खालसा निवासी मौहम्मद अनीस पुत्र नफीस अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह रेडीमेड गारमेंट्स का काम करता है। विगत 1 अप्रैल की रात्रि लगभग 8ः30 बजे वह फोन पर बात करते हुए टांडा मोड़ से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था कि एक झपट्टामार उसे धक्का देकर दसका फोन छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए अमान पुत्र शमीम अहमद निवासी काजीबाग को लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल प्रेम कनवाल व नरेन्द्र शामिल थे।