काशीपुर : नहीं मिली स्मैक के सौदागर नईम, शोएब और जाबिर को जमानत

0
416

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्मैक के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों की जमानत अर्जी विशेष न्यायधीश (एनडीपीएस) सुशील तोमर ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी।

बता दें कि कुंडा थाना पुलिस ने बीती 24 फरवरी को ग्राम दौलतपुरी, भगतपुर, जनपद मुरादाबाद निवासी मौ. नईम को 10.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं काशीपुर पुलिस ने इसी दिन ढेला पुल के पास से मौहल्ला कटोराताल निवासी मौ. शोएब को 11.90 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा था। तथा एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने 26 फरवरी को मौहल्ला महेशपुुरा निवासी जाबिर अली को 22.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने प्रथम एडीजे/ विशेष जज (एनडीपीएस) की अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद प्रथम एडीजे/ विशेष जज (एनडीपीएस) सुशील तोमर ने तीनों आरोपियों के जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here