काशीपुर : आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने एमएनए विवेक राय को सौंपा ज्ञापन

0
277

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त विवेक राय को ज्ञापन सौंपकर छुट्टियों के रूपये न काटे जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हम आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में करीब आठ-दस वर्षाे से निष्ठापूर्वक कार्य करते आ रहे हैं जिसके एवज में नगर निगम द्वारा आज तक रविवार व छुट्टियों का कोई रूपया नहीं काटा गया किन्तु अब संज्ञान में आया है कि नगर निगम काशीपुर द्वारा विगत मई से छुट्टियों व रविवार का पैसा काटा जा रहा है जोकि अनुचित है। अनुरोध किया गया कि उक्त रूपये न काटे जायें।

ज्ञापन सौंपने वालों में अजय बन्नू सौदा, शिवानी, मनोहर सिंह, भारती, दीपक, सुरेश सिंह, सुमित, अर्जुन, अरुण दिवाकर, प्रेम चन्द आदि शामिल थे।