काशीपुर पहुंची कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा, जनता को किया जागरूक

0
245

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट311द्वारा चलाए जा रहे 1500 किलोमीटर के “राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान” के तहत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गई व “कोविड जागरूकता सभा” का आयोजन किया गया।

रैली में “कोविड टीकाकरण” को लेकर बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की गई ।

शानिवार की दोपहर करीब 2:15 बजे रामलीला मैदान से रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा “कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा” शुरू की गई । पैदल रैली चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, जेल रोड होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची। जहां नगर निगम सभागार में “कोरोना टीकाकरण जागरूकता सभा” का आयोजन किया गया।

सभा में नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी मुख्य अतिथि, संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर गौरव सिंघल, नोडल कोविड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर उषा चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रोटरी – इनरव्हील द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण जागरण यात्रा अभियान शुरू कर एक मिसाल कायम की है ।उन्होंने इस अभियान को घर घर तक पहुंचाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि एसडीएम गौरव सिंघल ने कहा यह क्रांति का दौर है। हमें इस वक्त एकजुट होकर कोविड टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाए।

विशिष्ट अतिथि डॉ अमरजीत सिंह ने रोटरी व इनरव्हील क्लब के सदस्यों से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग का आह्वान किया।

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित) रोटेरियन पवन अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए रोटरी अंतरराष्ट्रीय व इनरव्हील अंतरराष्ट्रीय से “राष्ट्रीय टीकाकरण” कार्य में जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया था। जिसके तहत रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 311 ने 1500 किलोमीटर की “राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान” की योजना बनाई।कार रैली के रूप में उक्त यात्रा 22 जनवरी को कानपुर से शुरू हुई। कार रैली आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं, रामपुर होते हुए 23 जनवरी शनिवार की देर शाम काशीपुर पहुंगी । काशीपुर के पश्चात उक्त कार रैली रामनगर ,हल्द्वानी, रुद्रपुर, पीलीभीत , बरेली, शाहजहांपुर, उन्नाव होते हुए पुनः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को वापस कानपुर पहुंच जायेगी।

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन मधुप मिश्रा ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से इस यात्रा अभियान को पांच सेक्टर में बांटा गया है। जिसमे तृतीय सेक्टर (बिसौली-रामपुर-काशीपुर-रामनगर- हल्द्वानी- रुद्रपुर- पीलीभीत ) का नेतृत्व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित ) रोटेरियन पवन अग्रवाल द्वारा किया गया। काशीपुर में “जागरूकता यात्रा” के सदस्यों को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया। सभा में रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों ने कोरोना मुक्त भारत का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षदों के अलावा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष ( नामित) रोटेरियन पवन अग्रवाल , रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री ( प्रोजेक्ट) रोटेरियन राज मेहरोत्रा , रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन मधुप मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के सचिव रोटेरियन दिवाकर स्याल, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की उपाध्यक्ष रेखा जिंदल, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की सचिव प्राची अग्रवाल , रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष रोटेरियन सुरुचि सक्सेना, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की सचिव रोटेरियन डॉ दीपिका गुड़िया, इनर व्हील क्लब काशीपुर ब्लोसम की अध्यक्ष सीमा मेहरोत्रा, इनर व्हील क्लब काशीपुर ब्लोसम की सचिव ममता सेठी, रोटेरियन डॉ एसपी गुप्ता, रोटेरियन राजीव घई, रोटेरियन मुक्ता सिंह, रोटेरियन डॉ बीएम गोयल, रोटेरियन डॉ रवि सिंघल ,रोटेरियन डॉ केके अग्रवाल, रोटेरियन डॉ डी के अग्रवाल, रोटेरियन डॉ ए के सिरोही, रोटेरियन अतुल असावा, रोटेरियन अनुराग सिंह, रोटेरियन मनोज चौधरी, रोटेरियनराजीव खरबंदा, रोटेरियन असित जैन, रोटेरियन ब्रह्मेश गुप्ता , रोटेरियन भूपेंदर सिंह सेठी, रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल,डॉ संजय गुप्ता,विकास अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ,आर एम सेठ आदि मौजूद रहे । संचालन रोटेरियन अतुल असावा व वोट ऑफ थैंक्स रोटेरियन सुरुचि सक्सेना ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here