जसपुर : सेल्स टैक्स अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने कहा जांच कर की जायेगी कार्रवाई

0
251

रिश्वतखोर सेल्स टैक्स अधिकारी के वायरल वीडियो की जांच करेंगे एसडीएम

Advertisement

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : एक व्यापारी ने सेल्स टैक्स अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम सुंदर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। रिश्वत लेते अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जहां एक और उत्तराखंड सरकार जीरो टाॅलरेंस की बात कर रही है। वहीं एक सेल्स टैक्स अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सामान छोड़ने के एवज में पैसे लेता दिखाई दे रहा है। जसपुर के एक सेल्स टेक्स अधिकारी पर चेकिंग के दौरान एक ग्लास ;शीशा की गाड़ी को रोककर कार्रवाई न करने के नाम पर 50,000 की मांग करने और वाहन पर कार्रवाई न करने पर 50000/= की जगह 18000/= में मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित व्यापारी ने ने पैसे देते हुए इस पूरे मामले की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली है।

जसपुर में ग्लास (शीशा) का काम करने वाले एक व्यापारी नदीम अहमद ने बताया कि मेरे ग्लास का सामान मुरादाबाद से जसपुर आ रहा था जिसे एमपी सिंह नर्सिंग होम पर सेल्स टैक्स विभाग ने चेकिंग के लिए रोक लिया। विभाग के अधिकारी द्वारा मेरे माल को 2 नंबर का बताते हुए मुझे डराया ओर धमकाया गया और गाड़ी छोड़ने के बदले मुझसे 50 हजार रुपए की मांग की गई। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नही थे। जिसके बाद गाड़ी छोड़ने के बदले मुझसे 18 हजार रुपए लिए गए। लेकिन उसकी कोई भी रसीद नहीं दी गई। मुझसे अधिकारी द्वारा रिश्वत ली गई है। जिसकी शिकायत मैंने उपजिलाधिकारी से कर कार्यवाही की मांग की है।

वहीं, इस मामले में उपजिलाधिकारी जसपुर सुंदर सिंह का कहना है कि जसपुर निवासी एक व्यापारी ने सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके साथ एक सीडी संलग्न है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विभाग के उच्चअधिकारियों को भी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

मामले में अधिकारी द्वारा व्यापारी उत्पीड़न का मामला भी बन रहा है।
यहां बता दें कि पीड़ित नदीम अहमद जसपुर के पास पतरामपुर रोड पर उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास शीशे पर ब्रांडिंग का काम करता है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसका शीशा मुरादाबाद से जसपुर आ रहा था कि जसपुर एंट्री करने पर सेल टैक्स अधिकारी ने उसे डरा धमका कर रिश्वत के तौर पर अपनी जेब गर्म कर ली। पीड़ित व्यापारी ने उप जिलाधिकारी से संपर्क कर न्याय की गुहार की है।

“मामला नगर क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here