काशीपुर : पहली बार पकड़ा गया बाइक चोरों का लोकल गैंग, 10 बाइक बरामद

0
449

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें बरामद की हैं।

बता दें कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में विगत कुछ समय से हो रही मोटर साइकिल चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा आदेशित किया गया कि मोटर साईकिल चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीमें बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार व एएसपी काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा निर्देशन में कोतवाल काशीपुर गोविन्द बल्लभ जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागसी करने के उपरांत सोमवार, 13.09.2021 को मुखबिर की सूचना पर कुण्डेश्वरी चौराहा, जसपुर खुर्द रोड़ से पवन उर्फ पिंटू पुत्र चरनदास निवासी ढकिया नम्बर एक, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को एक चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने काशीपुर, गदरपुर एवं ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद तथा आईटीआई क्षेत्र से अन्य मोटर साईकिलें भी चोरी की हैं। चोरी की सभी मोटर साइकिलें बेचने की नीयत से अपने अन्य साथियों की निगरानी में छिपाकर रखी हुई हैं।

चोरी में पवन के अन्य साथी 1 – रोहित कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी जुड़का नम्बर 2, काशीपुर 2 – काके बाबू पुत्र विनोद सिंह निवासी जुड़का नम्बर 2, काशीपुर 3-रिंकू पुत्र छोटे लाल निवासी विनावर, जिला बदायूँ हाल निवासी विक्की कार वांशिग, कुण्डेश्वरी काशीपुर तथा लवप्रीत उर्फ लब्बू पुत्र कुलदीप निवासी गांधीनगर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर भी उक्त चोरी गयी मोटर साईकिलों को बेचने की नीयत से छिपाने में शामिल है। पवन से पूछताछ व निशादेही के आधार पर अन्य उपरोक्त अभियुक्तगणों को चोरी की अन्य 9 मोटर साइकिलों के साथ लक्ष्मीपुर रोड़, राधा स्वामी सत्संग के पास, शौचालय से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर इन अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग चोरी की मोटर साइकिल बेचकर, चोरी के रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। उक्त सम्बन्ध में थाना काशीपुर में पंजीकृत एफआईआर नम्बर 351/ 2021, 352/2021, 353/21, 354/2021 तथा थाना गलशहीद मुरादाबाद में एफआईआर नम्बर 96/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। उक्त चोरी के खुलासे में चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई ओमप्रकाश की टीम की अहम भूमिका रही है।

एएसपी कोंडे ने बताया कि ऐसा पहली बार है जबकि बाइक चोरी में कोई लोकल का गैंग पकड़ा गया है। अभी तक जो भी बाइक चोर पकड़े जाते थे वे यूपी आदि से आकर यहां चोरी करते थे। वहीं उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा ज्यादातर हीरो स्प्लेंडर बाइकों को चोरी किया जाता है। क्योंकि इसके लॉकिंग सिस्टम को तोड़ना आसान है। एएसपी कोंडे ने कहा कि वे उच्चाधिकारियों के माध्यम से कंपनी को निर्देश देंगे कि वे अपने लॉकिंग सिस्टम में सुधार करें। ताकि चोर उनकी बाइकों को आसानी से चोरी न कर सकें। कोंडे ने स्प्लेंडर बाइक मालिकों से भी अपील की है कि वे अपनी बाइकों में अन्य लॉक का भी इंतजाम करें।

पुलिस टीम में कोतवाल काशीपुर गोविन्द बल्लभ जोशी, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, एसआई ओमप्रकाश, संजीव कुमार, रूबी मौर्या, रविन्द्र सिंह, कां. संजय कुमार, विनोद जोशी, मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, दीवान गिरी, लक्ष्मण सिंह, कृष्ण चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह तथा दीपक जोशी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here