काशीपुर : पुलिस को झूठी सूचना देकर किया परेशान, कट गया चालान

0
756

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डायल 112 पर झूठी सूचना देकर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।

बता दें कि एक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके घर के बाहर किसी ने गाड़ी लगा रखी है और उसके पास तमंचा है। सूचना मिलते ही एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार रात्रि चीता मोबाइल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर उन्हें कॉल करने वाला अमरजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी महादेव नगर, कुंडेश्वरी शराब के नशे में मिला। घटना के संबंध में आसपास के दुकानदारों पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी हटाने को लेकर आपस में बहस हुई थी। वहीं, तमंचे वाली सूचना गुलजार सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुलजारपुर कुंडेश्वरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि महादेव नगर में गुरजीत की दुकान पर पैसे ट्रांसफर करने आया था और अपनी गाड़ी वहीं सड़क किनारे खड़ी की थी।

सूचना झूठी पाये जाने पर अमरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।