विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एवं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत आज कोतवाली काशीपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए रामनगर रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर और लोक अवदूषण फैलाने पर कुल 21 व्यक्तियों को उनके वाहनों सहित हिरासत में लेकर उन्हें थाने लाकर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चलानी कार्रवाई की गई तथा उक्त सभी की काउंसलिंग कर भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति ना करने के संबंध में कड़ी हिदायत की गई।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि नगर की आबोहवा खराब करने वाले तथा लोक अवदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध काशीपुर पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी व टाटा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी व उनकी टीम शामिल रही।