spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : पुलिस ने किया इन्वर्टर-बैटरी चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस न 14 अक्टूबर को हुई इनवर्टर और बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 17 इनवर्टर और 15 छोटी-बड़ी बैटरियां भी बरामद की हैं।

बता दें कि विगत 14 अक्टूबर को प्रीतम लाल पुत्र ठाकुर दास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके ग्राम प्रतापपुर स्थित गोदाम से अज्ञात चोरों ने इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली हैं। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चोरी के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर व एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के आदेश पर एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए आज एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपियों द्वारा शातिराना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम ग्राम प्रतापपुर निवासी बबलू पुत्र स्व. जयप्रकाश, अनिकेत पुत्र स्व. राम सिंह तथा मौहल्ला किला निवासी प्रीतम सैनी पुत्र लाल सिंह सैनी बताया। पुलिस गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी बबलू के घर से गोदाम से चोरी के 17 इनवर्टर और 15 बैटरी बरामद हुई। आरोपी बबलू एवं अनिकेत ने बताया कि वह पूर्व में किसी गोदाम में काम करते थे। वे नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसआई रूबी मोर्या, कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचंद्र, दीपक जोशी, गोविंद पंत, गणेश चंद्र, महेश चंद्र, नरेंद्र मेहता, ताजवीर शाही, सुरेंद्र सिंह, गनादेवी शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles