काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई थाना साबिक की युवती

0
1287

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर की एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है।

मौहल्ला थाना साबिक, निकट नेशनल एकेडमी निवासी हाशिमी बेगम पत्नी स्व. आमिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री 31 मार्च को सुबह लगभग 6 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। उन्होंने सभी रिश्तेदारी व अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।