spot_img
spot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_img

एसआईटी चीफ का आदेश : मृतक सुखवंत सिंह के परिजनों से दूर रहेगी काशीपुर पुलिस

काठगोदाम/काशीपुर (महानाद) : किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में एसआईटी चीफ एवं आईजी एसटीएफ आज काठगोदाम पहुंचे और क्राइम सीन का निरीक्षण कर सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश दिये। वहीं पीड़ित परिवार से काशीपुर पुलिस के अनावश्यक संपर्क पर रोक लगा दी गई है तथा परिवार की सुरक्षा हेतु पुलिस गार्द तैनात करने का निा्रय लिया गया है।

आपको बता दें कि एसआईटी चीफ/आईजी एसटीएफ नीलेश आनन्द भरणे आज मय टीम के काठगोदाम पहुंचे और घटनास्थल (क्राइम सीन) का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसएल टीम के माध्यम से मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। प्रकरण से संबंधित स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

एसआईटी द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में नीलेश आनन्द भरणे द्वारा अवगत कराया गया कि-

– ऊधम सिंह नगर पुलिस कार्यालय, थाना आईटीआई, चौकी पैगा तथा अन्य सम्बन्धित कार्यालयों एवं शाखाओं में उपलब्ध इस प्रकरण से संबंधित समस्त अभिलेखों एवं दस्तावेजों को संरक्षित किया जा रहा है, ताकि साक्ष्यों की शुचिता बनी रहे।

– प्रकरण की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसआईटी टीम के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस को पीड़ित परिवार के किसी भी सदस्य अथवा गवाह से अनावश्यक सम्पर्क न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

– शिकायतकर्ता/पीड़ित एवं प्रकरण से संबंधित गवाहों की सुरक्षा के दृष्टिगत पीड़ित परिजनों के आवास पर अन्य जनपदों से सुरक्षा गार्द की तैनाती की जा रही है।

– तकनीकी विश्लेषण के लिए 3 सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल को एसआईटी टीम में शामिल किया गया है-
1. एसआई हेमन्त कठैत थाना लोहाघाट, 2. एसआई सोनू सिंह एएनटीएफ, 3. एसआई राधिका भण्डारी थाना चम्पावत, 4. हेड कांस्टेबल विनोद यादव थाना बनबसा, 5. हेड कांस्टेबल कमल कुमार थाना टनकपुर तथा 6. कांस्टेबल गिरीश भट्ट सर्विलांस सेल, टनकपुर

वहीं, एसआईटी ने देर सायं पीड़ित परिवार से मुलाकात की। एसआईटी चीफ भरणे ने बताया कि इस संवेदनशील प्रकरण की जांच/विवेचना तथ्यों, साक्ष्यों एवं विधिक प्रावधानों के आधार पर निष्पक्ष रूप से की जा रही है, इसी क्रम में आज एसआईटी द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के उपरांत थाना आईटीआई पर पंजीकृत एफआईआर को भी थाना काठगोदाम स्थानांतरित किया जा रहा है। विवेचना में विधिसम्मत सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles