काशीपुर : शादी का झांसा देकर 4 वर्ष तक करता रहा रेप, करवाया गर्भपात

0
1349

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने मेन बाजार में मेंहदी लगाने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालाय के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौहल्ला रहमखानी निवासी एक युवती ने न्यायालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि 4 साल पहले वह मेन बाजार में एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी। उसकी दुकान के सामने बाहर बैठ कर मौहल्ला महेशपुरा निवासी सुनील कुमार उर्फ सुमित कुमार पुत्र मोहन लाल मेहन्दी लगाने का कार्य करता है। युवती ने बताया कि एक ही स्थान पर कार्य करने के करण उसने उससे जान पहचान कर ली और स्वयं को अविवाहित बता कर उसके सीधेपन का फायदा उठाते हुए उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरु कर दी। इसके बाद वह उसे विश्वास में लेकर अपने घर ले गया और उसके साथ संबंध बनाये।

युवती ने बताया कि सुनील ने शादी का झांसा देकर लगभग 4 वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया। औश्र फिर शादी करने से मुकर गया। जब उसने सुनील पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। युवती ने बताया कि इस बीच वह गर्भवती हो गई। जिस पर सुनील ने उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत कोतवाली काशीपुर में की और उसके बाद 8 मार्च को उसने एक शिकायती पत्र एसएसपी उधम सिंह नगर को पंजीकृत डाक से भेजा लेकिन पुलिस ने कोई नहीं की।

अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376/323/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।