काशीपुर : आरएसएस ने किया पथ संचलन, कहा हिन्दू समाज में में पैदा होता है सुरक्षा का भाव

0
365

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हिन्दू नव संवत्सर के सुअवसर तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के मौके पर आज प्रत्येक वर्ष की भांति आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि विगत 2 वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पथ संचलन का आयोजन नहीं हो पाया था। रविार को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण से आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

आरएसएस का पथ संचलन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम का चौराहा, किला मौहल्ला, मेन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होता हुआ वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुआ। पथ संचलन के आयोजक के तौर पर आरएसएस के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और प्रांत मार्ग प्रमुख के नाते पूरे प्रदेश का कार्य देख रहे अगर पाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा काशीपुर में आयोजित पथ संचलन में काशीपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 700 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन को आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवक पथ संचलन के माध्यम से उन्हें आदि सर संचालक प्रणाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि पथ संचलन से हिंदू समाज में सुरक्षा का भाव पैदा होता है। हम लोग राष्ट्रभक्ति और व्यक्ति निर्माण के काम में लगे हुए हैं। इसी के निमित्त हम पथ संचलन करते हैं, जिससे हिंदू समाज को लगे कि हमारा भी कोई संगठन है, और हिंदू में सुरक्षा का भाव पैदा हो। संचलन का मुख्य उद्देश्य संघ की शक्ति को समाज के सामने प्रस्तुत करना है।

इस दौरान पथ संचलन नगर कार्रवाह आदेश चौधरी, जिला प्रचारक सौरभ जी, विभाग सेवा प्रमुख अरविंद राव, जिला व्यवस्था प्रमुख अजय अग्रवाल, जिला संघ चालक हरीश सक्सेना, पूर्व सांसद बलराज पासी, खंड संघ चालक आशुतोष, इंतजार हुसैन, पार्षद अनिल कुमार, गांधार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।