काशीपुर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कंपाउंडर की मौत

0
584

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्कूटी सवार स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया।

बता दें कि हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी राजकमल पुत्र गोपाल दास मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर तैनात था। रविवार की देर शाम वह नाइट ड्यूटी के लिए रास्ते में बाइक सवार से लिफ्ट लेकर अस्पताल जा रहा था। इस दौरान आईटीआई के पास एक स्कूटी स्वार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और राजकमल गंभीर रूप से घायल हो गया। लिफ्ट देने वाले युवक ने उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजकमल दो भाई बहनों में सबसे बड़ा तथा अविवाहित था।

इस दौरान स्कूटी सवार मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस स्कूटी सवार की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here