काशीपुर : एससी गुड़िया क्रॉस कन्ट्री रेस सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
808

पुरुष वर्ग में विनीत कुमार एवं महिला वर्ग में काजल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउण्डेशन एवं जिला एथलेटिक्स संघ, उधम सिंह नगर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 13.12.2022 को आयोजित रन फॉर काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन 2022 सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया क्रॉस कन्ट्री रेस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

दौड़ का प्रारम्भ जसपुर खुर्द स्थित आनन्द हॉलीडे से उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय कुमार सिंह, मेयर ऊषा चौधरी ने झण्डी दिखाकर किया। दौड़ आनन्द हॉलीडे से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड, कुण्डेश्वरी, जैतपुर मोड़, बाजपुर रोड से होती हुई एससी गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में सम्पन्न हुई। 10 किलोमीटर की दौड़ में लगभग 300 से अधिक पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में विनीत कुमार ने प्रथम, सचिन पाल द्वितीय एवं मौ॰ अलीम तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही सुमित सिंह, हरमन एवं रिंकू सिंह ने क्रमशः चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त किया।

वहीं महिला वर्ग में काजल प्रथम, सोनिया द्वितीय एवं मीनू तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही गंगा, सारिका नाज एवं मोनिका ने चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रथम, द्वितीय, तृतीत, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता दीपक बाली द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को क्रमशः 11000, 7100, 5100 एवं 1100-1100 के नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया। उक्त सभी पुरस्कार स्व. गुड़िया की धर्मपत्नी विमला गुड़िया द्वारा निजी रूप से दिये गये।

वहीं सीनियर सिटीजन वर्ग में विजय चौधरी प्रथम एवं विजय चौधरी पूर्व कोतवाल द्वितीय रहे। जिन्हें क्लीन एण्ड ग्रीन द्वारा सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विमला गुड़िया द्वारा एससी गुड़िया मैमोरियल स्कॉलरशिप प्रदान की गयी। इस अवसर पर चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया का भावपूर्ण स्मरण किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित एससी गुड़िया आईएमटी की चैयरमेन विमला गुड़िया, काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाण्उडेशन के संस्थापक अजय चौधरी, उत्तराखण्ड एथलेटिक्स कमेटी के चेयरमैन विजेन्द्र चौधरी, क्लीन एण्ड ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ. नीरज आत्रेय ने संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। एससी गुड़िया आईएमटी की उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने स्वागत उद्बोधन किया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने स्व. गुड़िया का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी। उन्होंने कहा जितना विकास कार्य तिवारी जी एवं गुड़िया जी ने मिलकर इस क्षेत्र के लिए किया है वो एक मिसाल है। हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर इन महान लोगों के कार्यों एवं सपनों को आगे बढ़ाते रहे।

विशिष्ट अतिथि दीपक बाली ने कहा कि गुड़िया जी एक दमदार व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य अविस्मरणीय है। उनका स्थान भविष्य में भी कोई नहीं ले सकता।

अजय चौधरी एवं डॉ. नीरज आत्रेय ने रेस के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अन्त में काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउण्डेशन, जिला एथलेटिक्स संघ एवं एससी गुड़िया आईएमटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिये गये। वहीं विमला गुड़िया द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

बताते चलें कि कुण्डेश्वरी चौराहे पर लिटिल एंजिल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ दौड़ का स्वागत किया गया एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आईएमटी की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व राज्यमंत्री सोहन सिंह, विजय जिन्दल, संजय चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, लता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, लता शर्मा, कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, अरविन्द शर्मा, महेन्द्र लोहिया, विनोद मेहरोत्रा, इकबाल अदीब, पंकज टण्डन, अशोक अरोरा, हिमांशू अरोरा, सुरेन्द्र पाल, लवीश अरोरा, संजय पंत, मेजर मुनीष कान्त शर्मा, डॉ. कीर्ति पन्त, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव खरबन्दा, उमेश जोषी एड., सुखवर्षा पंत, जया अजिता शर्मा, सनत पैगिया एड., प्रदीप जोशी, आबिद हुसैन एड., अजय शंकर कौशिक, चेतन अरोरा, सुधीर पंत, अजीत गोयल, दीपिका अग्रवाल, नुपुर गुप्ता, ऋचा गुप्ता, मनोज डोबरियाल, आरसी त्रिपाठी, राजू छीना, सुभाष पाल, क्लीन एण्ड ग्रीन से गौरव गुप्ता, रमा गर्ग, शशिकान्त गुप्ता, आनन्द कुमार एड., वीरेन्द्र गर्ग, मोहित मेहरोत्रा, पूनम मंझारिया, संजय अरोरा, शरद अरोरा, जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी, वीपी शुक्ला, मौ. रफी, फातिमा, गौरव, अनुज काम्बोज, अर्चना लोहनी, संजय भाटिया, डॉ. अंजली गोस्वामी, डॉ. वंदना सिंह, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, मुकेश अग्रवाल के अतिरिक्त एससी गुड़िया आईएमटी की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ, काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।