आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : समाजवादी पार्टी द्वारा एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने किया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता के साथ सदैव धोखा किया है। जहां भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों और सरमायेदारो को लेकर साथ चलती है, वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार आपसी मतभेद के चलते उत्तराखंड की जनता को एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असफल साबित हुई है। अरविंद यादव ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों की, मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ती आ रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2007 में काशीपुर विधानसभा सीट से बहुत मामूली अंतर से चुनाव हारी थी। लेकिन इस बार 2022 में समाजवादी पार्टी भारी मतों से जीत कर उत्तराखंड की विधानसभा में अपने प्रत्याशी को पहुंचाएगी व काशीपुर की जनता तीसरे विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को मौका देगी।
अरविंद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने काशीपुर विधानसभा सीट से सरदार बलजिंदर सिंह पर भरोसा जताते हुए उनको इस सीट पर अपना प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है। बलजिंदर सिंह एक किसान परिवार से हैं और वह किसानों की हितों की लड़ाई के लिए पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के बैनर तले उनके हकों की लड़ाई के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है।
इस मौके पर सरदार बलजिंदर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सदैव किसानों के हितों की, मजदूरों के हितों की, व्यापारियों के हितों की व गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि काशीपुर विधानसभा प्रत्याशी बनने का जो मौका समाजवादी पार्टी ने उन्हें दिया है। वह काशीपुर की जनता के अपार स्नेह से जीत कर 2007 में जो समाजवादी पार्टी यहां बहुत कम वोटों से हारी थी। वें 2022 में जीत के साथ यहां की सीट समाजवादी पार्टी की झोली में डालेंगे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश यादव, प्रदेश सचिव नाजिम सैफी, जिला अध्यक्ष नईम चौधरी, विक्की बाटला, सचिन चौधरी, सचिन कंबोज, सतनाम सिंह गोपी, सतविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सिख समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।