काशीपुर से दीपक बाली, जसपुर से डॉ. यूनूस चौधरी होंगे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी

0
266

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी ने काशीपुर विधानसभा सीट से दीपक बाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि जसपुर सीट से जसपुर में आप को पहचान दिलाने वाले सूबा सिंह तथा अजय अग्रवाल को दरकिनार करते हुए डॉ. यूनूस चौधरी को मैदान में उतारा है। तो रामनगर से शिशुपाल रावत को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी से समित टिक्कू, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर (एससी) से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर (एससी) से डा. हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चम्पावत से मदन मेहर तथा सितारगंज से अजय जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here