काशीपुर : शाहरुख ने चुराई थी अकरम की बाइक, पुलिस ने साथी सहित भेजा जेल

0
272

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि ढेला बस्ती, लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर निवासी अकरम पुत्र अशफाक ने तहरीर देकरबताया था किउसकी स्प्लेण्डर बाइक सं. यूके-18 -एल-4360 अज्ञात चोरों ने मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी से चोरी कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पतारसी – सुरागरसी के दौरान उक्त बाइक अभियुक्त शाहरुख पुत्र यासीन तथा विजय कुमार पुत्र किशन पाल निवासीगण मौ. गौतमपुरी, फरीदनगर की मढैया, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के कब्जे से दौराने चैकिंग थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में पकड़ी गयी थी। अभियुक्तगणों को काशीपुर न्यायालय से एनबीडब्लू प्राप्त कर पतारसी एंव सुरागरसी के दौरान दिनांक 03.04.2023 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद में काफी अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं उनका साथी राकेश उर्फ पप्पू पुत्र धर्मपाल फरार चल रहा है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कम्बोज, कां. हेमचन्द्र, धीरज सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here