काशीपुर : सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में इलाज के दौरा महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

0
1060

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझाया। जिस पर परिजन महिला के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने घर ले गए।

बता दें कि वार्ड नं. 1, ठाकुरद्वारानिवासी जुनेद आलम की पत्नी साबिया (23 वर्ष) को प्रसव पीड़ा के चलते मुरादाबाद रोड, सरवरखेड़ा स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों द्वारा साबिया का ऑपरेशन किया गया। जिससे साबिया को एक पुत्र प्राप्त हुआ। पुत्र तो ठीक है लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर साबिया को नहीं बचा सके। अधिक ब्लीडिंग होने के कारण शनिवार रात्रि करीब 11ः30 बजे साबिया की मृत्यु हो गई।

जैसे ही अस्पताल के डॉक्टरों ने साबिया की मौत की सूचना परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। सूचना पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान महिला के पति जुनेद आलम ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा सरवरखेड़ा में स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में अपनी पत्नी साबिया को प्रसव पीड़ा होने के कारण भर्ती कराया था। जहां पर महिला डॉक्टर नेहा चौहान ने उसका इलाज किया। उसने यह भी बताया कि डॉक्टर ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी का ऑपरेशन होगा। उसने बताया कि डॉक्टर के द्वारा यह गारंटी ली गयी थी कि दोनों सही सलामत रहेंगे। परंतु डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी पत्नी की ऑपरेशन के दौरान मौत हुई है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोहर चंद ने बताया कि सिद्धिविनायक अस्पताल में महिला की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे थे। जहां पर परिजन हंगामा कर रहे थे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। परिजन अपनी इच्छा से महिला का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने घर लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here