काशीपुर : एसओजी ने 14 लाख कीमत के 107 खोये मोबाइल बरामद कर लौटाई लोगों के चेहरों पर मुस्कान

0
380

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसओजी टीम ने लोगों के खोये हुए फोन ढूंढकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। 107 फोन की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ ऑपरेशन परवेज अली व प्रभारी एसओजी जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में एसओजी काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाकर जाँच की गई, जिसके फलस्वरूप विभिन्न कंपनियों के फोन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मांगकर कुल 107 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत चौदह लाख पचास हजार रुपये है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये।

गुमशुदा फोन बरामदगी में कां. दीपक कठैत, विनय कुमार एवं कैलाश तोमक्याल की सराहनीय भूमिका रही।

बरामद मोबाइल फ़ोन का विवरण- 

1. Oppo – 30
2. Vivo – 23
3. Samsung – 16
4. Realme – 15
5. Redmi – 14
6. Lenovo Tab – 02
7. Nokia – 02
8. Gionee – 01
9. Apple i Phone – 01
10. One Plus – 01
11. ITEL – 01
12. XIAOMI – 01