काशीपुर : सोनू सिंह ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान

0
341

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम काशीपुर द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने रम्पुरा व खाईखेड़ा में अवैध शराब खाम की 4 भट्टियां, शराब खाम बनाने के उपकरण, 6000 किलो लहन मौके से नष्ट कर अवैध शराब खाम के 70 बैरल बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये।

टीम में असीस सिद्दीकी, कृष्ण चन्द, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।