काशीपुर : तहसीलदार ने मांगी माफी, हाईकोर्ट ने लिया निलंबन का आदेश वापिस

0
1333

आकाश गुप्ता
नैनीताल (महानाद) : तहसीलदार के माफी मांगने के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उनके निलंबन के आदेेश को स्थगित कर दिया।

बता दें कि पिछले दिनों जाति प्रमाण पत्र के एक मामले में काशीपुर तहसीलदार ने हाईकोर्ट के निर्णय की गलत व्याख्या की थी जिस पर उच्च न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को उन्हें निलंबित करने के आदेश दिये थे। इस मामले में आज काशीपुर की तहसीलदार पूनम पंत ने व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सख्त हिदायत दी और पूर्व में डीएम को दिए निलंबित करने के निर्देश को स्थगित कर दिया। इस दौरान तहसीलदार पूनम पंत ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

बता दें कि न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में काशीपुर निवासी मो. इमरान की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा कि वह तेली समाज का व्यक्ति है। इस जाति को राज्य सरकार ने ओबीसी के रूप में मान्यता दी। उसने 1994 के अधिनियम के प्रविधान के मुताबिक ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। जिसे तहसीलदार ने खारिज करते हुए कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उच्च न्यायालय से एक आदेश प्राप्त करना होगा। जैसा कि 6 अगस्त 2021 को उसके बड़े भाई ने प्राप्त किया था।

एकलपीठ ने तहसीलदार के इस आचरण को न्यायिक धारणा के विरुद्ध मानते हुए याचिकाकर्ता को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे।