काशीपुर : 2 फिट 8 इंच लंबे हाथी दांत के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

0
1092

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : थाना आईटीआई पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने हाथी दांत की तस्करी कर रहे एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से बरामद हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

आईटीआई थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि थाना आईटीआई पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने बन्ना खेड़ा स्थित फ्लाईओवर पुल के नीचे एक बाइक पर सवार एक महिला व दो पुरुषों को रोका तो उनके पास 34 इंच (2 फीट 8 इंच) लंबा एक हाथी दांत बरामद हुआ। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम हल्द्वानी निवासी देवेंद्र सिंह तथा मनोज बोरा तथा चंपावत निवासी महिला ने अपना नाम सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत बताया।

पुलिस टीम में आईटीआई थाना अध्यक्ष निरीक्षक आशुतोष कुमार, पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, कां. सोमवीर सिंह, हेमचंद्र, शैलेंद्र सिंह
तथा वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार, उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र, वन दरोगा सुनीता बेलवाल, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here