काशीपुर : परिवहन कर अधिकारी ने सवारी बनकर बुक करी टैक्सी में चल रही प्राइवेट कार, फिर …

4
3226

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाते हुए परिवहन कर अधिकारी ने सवारी बनकर टैक्सी में चल रही प्राइवेट गाड़ी को पकड़कर निरुद्ध कर दिया।

आपको बता दें कि अपने निजी वाहनों को टैक्सी में चलाकर लोग उत्तराखंड सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत मिलने पर एआरटीओ विममल पांडे ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें प्राइवेट वाहनों को चेक किया गया तो पता चला कि लोग अपने निजी वाहनों को प्राइवेट तरीके से बुक करके टैक्सी के रूप में उपयोग कर रहे हैं।

यहां बता दें कि निजी हितों के लिए खरीदे वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग कर वाहन मालिक मोटा फायदा उठा रहे हैं। इसकी न तो बुकिंग रसीद होती है और न बिल। सिर्फ मौके के अनुरूप भुगतान होता है। लोग लग्जरी कार खरीदने के बाद उसे किराए पर लगा देते हैं और सरकार को राजस्व का जमकर चुना लगा रहे हैं।

इसी क्रम में परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला ने सवारी का भेष बनाकर एक निजी वाहन को मुरादाबाद जाने के लिए अप्रोच किया। वाहन स्वामी द्वारा 1800 रुपए किराए की मांग की गई। कुछ दूर जाने पर परिवहन विभाग के सचल दल काशीपुर की टीम ने वाहन को ट्रैप कर लिया और वाहन को निरुद्ध कर लिया गया।

एआरटीओ विमल पांडे ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन और नियमों के विरुद्ध जाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि या तो निजी वाहन स्वामी अपनी हरकतों से बाज आ जाएं वरना निजी वाहन जो टैक्सी में प्रयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हासेंने कहा कि ऐसी दापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here