spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर : ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आकाश गुप्ता
काशीपुर/कुंडा (महानाद) : काशीपुर, जसपुर एवं महुआडाबरा नगर निगम/नगरपालिकाओं ने मिलकर जसपुर रोड, नेशनल हाईवे पर शेर अली बाबा की मजार के सामने जंगलात वाली भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए भूमि चिन्हित की है, जिसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।

बता दें कि ट्रंचिंग ग्राउंड की चिन्हित की गई भूमि के विरोध में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों द्वारा पहले भी दो बार विरोध किया जा चुका है, शासन को ग्राम प्रधानों द्वारा बीमारी फैलने की आशंका को लेकर सचेत किया गया है, लेकिन तीसरी बार फिर नगर पालिका क्षेत्र से बाहर ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर भूमि चिन्हित की गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़ने वाले कूड़े के ढेर से तरह-तरह की बीमारियां जन्म लेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इस कूड़े से फैलने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ेगा।

इस दौरान एकत्र हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर जसपुर विधायक आदेश चौहान एवं जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गई और लोगों द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों से एसडीएम ने बातचीत के जरिए हल निकालने का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल सहमति नहीं बन पाई। वहीं, नगर पालिका के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को कूड़े से बन रही खाद के लिए बाजपुर में चल रहे प्लांट का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने चल रहे प्लांट को देखने के बाद ही आगे की रणनीति तय करने की बात स्वीकार की है। इइस मौके पर ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निम्न मांग की है –

1- ट्रंचिंग ग्राउंड जिस जगह पर बनाया जाना प्रस्तावित है, उसके पास ही नदी स्थित है, जिसके पानी से आसपास के खेतों की सिंचाई होती है। नदी के पास ट्रंचिंग ग्राउंड बन जाने से नदी का सारा पानी दूषित हो जाएगा जिससे क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान होगा तथा फसलों के दूषित एवं खराब हो जाने से क्षेत्र में किसी भी भयंकर महामारी के फैलने का खतरा है।

2- यह कि प्रस्तावित स्थल के पास ही क्षेत्रीय किसानों की जमीनें स्थित है, जो कि अब हाईवे के चौड़ीकरण के उपरांत कमर्शियल प्रयोग में ली जानी प्रस्तावित है, वर्तमान में उक्त जमीनों का बाजार मूल्य करोड़ों रुपए में है, क्योंकि किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट होटल आदि के लिए उक्त जमीनों की बाजार में भारी मांग है, ट्रंचिंग ग्राउंड के बन जाने से उक्त जमीनों का मूल्य घट जाएगा तथा उसके किसी भी प्रकार का कोई भी पंजीयक क्रियाकलाप किया जाना असंभव हो जाएगा एक तरफ किसान जहां आज कर्ज में है, किसान के पास ऐसी जमीनों को कमर्शियल प्रयोग में लाकर अपनी आय को बढ़ावा दिया जा सकता है, जमीनों के पास कूड़े के ढेर लग जाने से ऐसी जमीन में किसी प्रकार का कोई भी होटल आदि नहीं खोला जा सकता, जिससे किसानो को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है।

3- यह कि प्रस्तावित स्थल के 500 मीटर की परिधि में विभिन्न ग्रामों की आबादी स्थित है तथा शिक्षण संस्थान, गुरुद्वारा एवं मजार स्थित है, जिसमें प्रतिदिन कई लोग आते जाते हैं, ट्रंचिंग ग्राउंड के बन जाने से उक्त शिक्षण संस्थानों एवं धर्म स्थलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तथा जनता को परेशानी होगी।

4- यह कि ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए जंगल के हरे भरे पेड़ों को काटा गया है, जंगल में कूड़े के ढेर लगाए जाने से वन्य संपदा को नुकसान होगा जिससे क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या भी बढ़ जाएगी।

ज्ञापन में की गई मांगों को लेकर स्थानीय लोगों, एसडीएम एवं नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा बाजपुर के ट्रंचिंग ग्राउंड में चल रहे कूड़े से खाद बनाने वाले प्लांट को देखा जाएगा। अगर उससे प्रदूषण फैलने की कोई आशंका नजर आती है तो नगर पालिका द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने नहीं दिया जाएगा।

इस मौके पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार डोगरा, ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, युवा विंग प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लों, ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, तहसील अध्यक्ष दीदार सिंह, मनप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह ग्राम प्रधान, राजू शर्मा, जोगेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह बब्बू आदि आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles