काशीपुर : 196 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, 4 फरार

0
596

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पैगा चौकी पुलिस ने गौ संरक्षण स्क्वायड के कांस्टेबल की सूचना पर छापा मारकर 196 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये।

आपकेा बता दें कि किच्छा मंे तैनात गौवंश स्क्वायड के कांस्टेबल संजय कुमार ने आइटीआई थाना पुलिस का सूचना दी कि हम लोग मुखबिर के साथ ग्राम गुलड़िया में शिवलालपुर अमरझंडा स्कूल के पास खड़े हैं। यहां कुछ लोग खेत में गौकशी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पैगा चोकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर ग्राम गुलड़िया में गन्ने के खेत से 196 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गौ तस्करों मोहसिन तथा भूरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि 4 साथी मंसूर, फिरोज, सावेज आलम उर्फ लुक्का और साहने आलम उर्फ कुंजा निवासी ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) अंधेरे का फयादा उठाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से करीब 196 किलो प्रतिबंधित मांस और औजार बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक डॉ. प्रकाश चन्द्र वैष्णव, महुआखेड़ा काशीपुर को फोन कर मौके पर बुलाया जिन्होंने बरामद मांस का निरीक्षण कर बताया कि उक्त मांस गौ वंशीय पशु का ही है।

पुलिस ने उक्त 6 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड गऊ संतान संरक्षण अधिनियम की धारा 11(1), 3 व 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, राजकुमार, बलवंत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here