काशीपुर : अगले सप्ताह शुरु होगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वीमिंग पूल

0
278

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वीमिंग पूल बनकर तैयार हैं। लेकिन निर्माणदायी संस्था ने अभी खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं किया है। जिससे स्वीमिंग पूल के शुभारंभ में देरी हो रही है। उप क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर स्वीमिंग पूल आरंभ होने की उम्मीद है।

बता दें कि रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। आरईएस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्य किया जा रहा है। स्टेडियम की पुरानी इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी। इसलिए उसे तोड़ कर नयी इमारत बन रही है। निर्मला पंत ने बताया कि कोविड की वजह से स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल गतिविधियाँ ठप रहीं। अब पुनः यहां खेल गतिविधियां आरंभ होंगी, इसके लिए विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगे प्याऊ को लेकर उन्होंने बताया कि प्याऊ में पानी की दिक्कत आ रही है। दरअसल टैंक छोटा होने के कारण पानी का स्टोरेज कम हो पाता है। उन्होंने विभाग को प्याऊ के ऊपर एक बड़ा वाटर स्टोरेज टैंक लगाने की बाबत कहा है ताकि पानी का स्टोरेज भरपूर हो और खिलाड़ियों को पेयजल की दिक्कत न आने पाये।