काशीपुर : संदिग्ध हालातों में महिला की मौत, चर्चाओं का बाजार है गर्म

0
365

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव आज परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक कामदेवपुर, रामनगर जिला नैनीताल निवासी रमनदीप की पत्नी रजविंदर कौर (30 साल) बीते बुधवार को घर में मौजूद थी। परिजन कहीं हुए थे इसी दौरान उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। नाजुक हालत में उसे गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजर के दौरान बीती शाम उसने दम तोड़ दिया। उसके एक पांच साल की पुत्री व ढाई साल का पुत्र है।

घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। महिला की मौत के मामले में परिजन चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं हैं तथा परिजन मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद हकीकत स्वतः ही सामने आ जायेगी।