काशीपुर : युवक पर झोंका फायर, बाल-बाल बची जान

0
1414

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आपसी विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर कर दिया, युवक की बाल-बाल जान बची है।

मानपुर निवासी राजा पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 26.09.24 को 9.00-9.30 बजे के आस पास कुम्हार वाली गली, बिजली हाइडिल के पास, मानपुर में मौहल्ले के 30-40 लोग एक पुराने विवाद के मद्देनजर आपस में इकट्ठा होकर विवाद को सुलझा रहे थे, इसी बीच जंगारोड, मानपुर, निवासी लखविन्दर मेहरा उर्फ लवी पुत्र हरेन्दर मेहरा अचानक आकर उससे उलझने लगा। जब उसने उसे बहस ना करने के लिये कहा तो उसने अचानक उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली उसके बगल से निकल गयी जिससे वह बाल -बाल बच गया।

राजा ने बताया कि घटनास्थल पर गोली चलने से अफरा तफरी मच गयी। वहीं फायर करके उक्त लखविन्दर उसे मां बहन की गाली देते हुये बोला कि आज तो तू बच गया और जान से मारने की धमकी देकर मौके भाग गया।

राजा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लखविन्दर के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा बोहरा के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here