काशीपुर : घर से काम के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

0
1525

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से काम के लिए निकला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताते हुए युवक की बरामदगी की गुहार लगाई है।

टांडा उज्जैन निवासी साधना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 दिसंबर की सुबह 8 बजे उनके पति जगजीत सिंह घर से काम के निकले थे। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आये। जिसके बाद उन्होंने उसकी आसपास व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन भी की। लेकिन जगजीत का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।