काशीपुर : क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे ठाकुरद्वारा के युवक, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
354

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने ठाकुरद्वारा के दो युवकों को नशे के इंजक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा नशे के सौदागरों पर कड़ी लगाम लगाने हेतु डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन तथा सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.02.2022 को चेकिंग के दौरान बरखेड़ी पंचायत घर के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21-बीयू 1577 को रोककर चेक किया तो उस पर सवार सवार दो युवकों मोहम्मद शानू (40 वर्ष) पुत्र लाल मौहम्मद निवासी वार्ड नंबर 21, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद तथा वसीम (23 वर्ष) पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 22, नल्ला कालोनी, नई बस्ती, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के कब्जे से 141 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। जिसके संबंध में दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे लोग सुल्तानपुर पट्टी निवासी समीर नाम के व्यक्ति से नशीले इंजेक्शन लेकर काशीपुर, ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्र में युवा पीढ़ी को बेचते हैं और स्वयं भी नशे की इंजेक्शन लगाकर नशा करते हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण अवैध नशीले इंजेक्शन परिवहन कर क्रय विक्रय करते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई में एफआईआर सं. 88/ 2022 धारा- 8/ 22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।

सीओ वीर सिंह ने बताया कि आईटीआई पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

पुलिस टीम में सीओ काशीपुर वीर सिंह, एसआई राकेश कठायत, कां. वीरेंद्र राणा तथा उमेश तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here