काशीपुर की बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने गुवाहाटी में जीता गोल्ड

0
321

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने गुवाहाटी में 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।

बता दें कि प्रियंका के घुटने में चोट लगने के कारण उनकी मेजर सर्जरी हुई थी। जिस कारण प्रियंका लगभग 6 माह तक रिंग से बाहर रही। प्रियंका ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे महिला/पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप 23-26 नवंबर तक गुवाहाटी, असम में आयोजित की गई थी। शनिवार को अंतिम दिन उन्होंने 60 किलो भार वर्ग में छठी बार स्वर्ण पदक जीता है। घुटने की सर्जरी के बाद पहली बार रिंग में उत्तरी प्रियंका चौधरी छठी बार इंडियन रेलवे चैंपियन बनी हैं।

प्रियंका ने सेमीफाइनल मुकाबले में मोनिका को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में रीनू को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

प्रियंका के पिता पूर्व कोतवाल अंतराष्ट्रीय एथलीट विजय चौधरी व उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजेंदर चौधरी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।