काशीपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता बने आईएपी उत्तराखंड के अध्यक्ष

1
59

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता को सर्वसम्मति से इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी), उत्तराखंड स्टेट ब्रांच का नया अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. रवि सहोता देश में आईएपी की किसी राज्य शाखा के सबसे युवा अध्यक्षों में से एक हैं, जो उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।

नई कार्यकारिणी में डॉ. राकेश कुमार, सहायक प्रोफेसर, जॉली ग्रांट मेडिकल कॉलेज, देहरादून को सचिव तथा डॉ. अशोक कुमार, प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष (HOD), बाल रोग विभाग, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि आईएपी उत्तराखंड ने लगातार दो वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जो राज्य शाखा की अकादमिक उत्कृष्टता, संगठनात्मक मजबूती और जन-स्वास्थ्य गतिविधियों की निरंतर सफलता को दर्शाता है। पिछले दो वर्षों में आईएपी उत्तराखंड को उच्च स्तरीय सीएमई कार्यक्रमों, नवजात एवं निवारक बाल स्वास्थ्य पहलों, जन-जागरूकता अभियानों तथा दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों तक सक्रिय सहभागिता के लिए राष्ट्रीय मंच पर विशेष सराहना मिली है।

इस अवसर पर डॉ. रवि सहोता ने कहा कि उनका कार्यकाल निवारक बाल चिकित्सा, साक्ष्य-आधारित उपचार, बाल रोग विशेषज्ञों के कौशल विकास तथा राज्य के वंचित क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर केंद्रित रहेगा। उनके प्रमुख फोकस क्षेत्र होंगे – टीकाकरण, पोषण, नवजात देखभाल, प्रारंभिक विकासात्मक जांच, किशोर स्वास्थ्य और अभिभावक शिक्षा।

डॉ. राकेश कुमार ने सचिव के रूप में अकादमिक गुणवत्ता, संरचित सीएमई और राज्य-स्तरीय समन्वय को सुदृढ़ करने पर बल दिया, वहीं डॉ. अशोक कुमार ने संगठन के लिए पारदर्शी एवं उत्तरदायी वित्तीय प्रबंधन का आश्वासन दिया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here