6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ काशीपुर का युवक गिरफ्तार

0
155

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर शराब ले जाने में उपयोग की गई कार को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दंे कि शुक्रवार की शाम को टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आदर्श पुत्र रवि गुरंग निवासी, वैशाली कॉलोनी, आईटीआई, काशीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कांस्टेबल दिनेश त्यागी, जगत सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।