कटोराताल चौकी पुलिस ने गुम हुए तीन बच्चों को खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द, लौटाई मुस्कान

0
136

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : खेलते-खेलते अचानक गुम हुए तीन बच्चों को पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

तुफैल बाग निवासी अनवर पुत्र नजीर, इकबाल हुसैन व सिकंदर ने बृहस्पतिवार को कटोराताल पुलिस चौकी पहुंच कर अपने-अपने नाबालिग बच्चों आहिल (6 वर्ष), शुएब (8 वर्ष) तथा अयान (9 वर्ष) के मौहल्ले के बाहर खेलते-खेलते दोपहर करीब 2 बजे अचानक गुम हो जाने की सूचना देते हुए खोजबीन की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने वायरलैस सेट से तत्काल सूचना प्रेषित की और कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में टीम ने परिजनों को साथ लेकर तीनों गुमशुदा बच्चों को कुछ ही घण्टे बाद चीमा चौराहा से आगे रेलवे पटरी के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और संतोष के आंसू छलक उठे। परिजनों द्वारा पुलिस टीम का दिल से आभार व्यक्त किया गया।