हाईकोर्ट के दवाजे बंद, नहीं मिली केजरीवाल को जमानत

2
767

नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए राहत का दरवाजा बंद कर दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए जमानत का आदेश पारिीत कर दिया था, लेकिन ईडी इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई थी जिस पर हाईकोर्ट ने जमानत के आदेश पर स्टे देते हुए सुनवाई आज मंगलवार तक के लिए टाल दी थी।

आज मामले पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना, लेकिन निचली अदालत ने ईडी के दस्तावेजों पर गौर नहीं किया। निचली अदालत ने पीएमएलए की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर गौर नहीं किया।

अब अरविंद केजरीवाल कल सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए सुनवाई नहीं की कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है या तो वहां से अपनी याचिका वापिस लीजिए या कोर्ट के आदेश का इंतजार कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here