खबर का असर : रिश्वत लेने के आरोपी सेल्स टैक्स अधिकारी को किया सस्पेंड

0
78

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कांच व्यापारी से रिश्वत लेने के मामले में कर आयुक्त ने आरोपी सेल्स टैक्स अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। जांच पूरी होने तक उन्हें जिला कार्यालय उधम सिंह नगर से अटैच किया गया है।

बता दें कि बीती 20 जनवरी को मौहल्ला नई बस्ती निवासी नदीम अहमद मुरादाबाद से अपनी दुकान के लिए कांच का सामान लेकर जसपुर आ रहा था कि डाॅक्टर एमपी सिंह नर्सिंग होम के सामने सेल्स टैक्स अधिकारी रमेश राम ने उसकी गाड़ी को रोककर सामान के बिल मांगे। बिल दिखाने पर सेल्स टैक्स अधिकारी रमेश राम ने व्यापारी के बिलों को गलत बताकर उसके खिलाफ टैक्स चोरी में कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

आरोप है कि माल छोड़ने के बदले में उसने 50 हजार रुपए की मांग की और मुकदमा करने का भय दिखाकर उससे 18 हजार रूपए ऐंठ लिए। इस दौरान व्यापारी ने अपने मोबाइल में पूरे मामले की वीडियो बनाकर उसकी शिकायत एसडीएम सुंदर सिंह से की थी। जिसको ‘महानाद’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए कर आयुक्त डाॅ. इकबाल अहमद ने रमेश राम को सस्पेंड कर दिया।

अपर आयुक्त बीएस नगन्याल ने बताया कि निलंबित सेल्स टैक्स अधिकारी को उधम सिंह नगर जिला कार्यालय अटैच किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here