शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : खनन कार्य में लगे डंपर की झपट लगने से बाइक सवार युवक गिरने से बाल-बाल बच गए। जब युवकों ने डंपर चालक का विरोध किया तो विवाद हो गया।
आरोप है कि बीच-बचाव कराने आए ग्रामीणों से भी अवैध खनन करने वालों ने मारपीट की। एक ग्रामीण की बोलेरो के शीशे तोड़ दिए गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया।
बता दें कि रहमतगंज निवासी मुकेश और राजीव बाइक से सुल्तानपुर-पट्टी की ओर जा रहे थे। अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार खनन कार्य में लगे डंपर की झपट लगने से बाइक सवार दोनों युवक गिरने से बाल-बाल बच गए। कुछ दूर जाकर गांव मिलक-नौखरीद में बाइक सवार युवकों ने डंपर को रोककर चालक से मामले का विरोध किया तब दोनों में विवाद हो गया और डंपर चालक और बाइक सवार युवकों के बीच मारपीट शुरु हो गई। डंपर चालक ने फोन पर मामले की सूचना अवैध खनन करने वालों को दे दी।
उधर, ग्रामीणों ने दोनों में बीच-बचाव कराने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे अवैध खनन करने वाले लोग ग्रामीणों से भिड़ गए। उसके बाद जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। आरोप है कि खनन धंधेबाजों ने गांव निवासी धर्मवीर पुत्र रामरतन की बोलेरो के शीशे तोड़ दिए।
मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेश कुमार बैसला टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डंपर के चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार बैसला ने कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया।