शिवाली
कोटद्वार (महानाद) : खोह नदी में अवैध खनन के कारण बने गहरे गड्ढों में लकड़ी पड़ाव निवासी एक 14 साल के बच्चे मुंतशिफ की नदी में डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि 14 साल का मुंतशिफ लकड़ी पड़ाव में एक दुकान पर एलईडी बल्ब बनाने का काम सीखता था। इसी दौरान वह बिना बताए खोह नदी में नहाने चला गया। जब काफी देर तक वह वापिस नहीं आया तो दुकान स्वामी ने उसकी खोजबीन शुरु की। खोजबीन के बाद उसका शव पास में ही बहने वाली खोह नदी अवैध खनन के लिए खोदे गए गड्डे के पानी में तैरता नजर आया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मुंतशिफ को नदी से निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। इकलौते पुत्र की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया।
विदित हो कि गत वर्ष भी झूलापुल से नीचे खनन के लिए खोदे गए गड्डों में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।
मामले में जानकारी देते हुए पार्षद नईम मंसूरी ने कहा कि सरकार द्वारा नदी में चैनलाइजेशन के नाम पर गहरे गहरे खड्डे खोद दिए गए हैं, इन गड्ढों में हर वक्त पानी भरा रहता है। जिस कारण आये दिन हादसों का भय बना रहता है।