खुशखबरी : सरकार ने दी कोरोना वेक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी

0
420

नई दिल्ली (महानाद) : नए साल के पहले दिन ही भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।

शुक्रवार को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के साथ हुई बैठक में भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को रिकमेंड किया है। जिसके बाद सरकार ने कुछ शर्तों के साथ इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की मंजूरी मिलनी बाकी है। डीसीजीआई का अप्रूवल मिलने के 6-7 दिनों के भीतर वैक्सीनशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

बता दें कि टीकाकरण के दौरान दो हेल्पलाइन नंबर रहेंगे, जिसमें किसी भी समस्या को लेकर मदद मांगी जा सकती है। वैक्सीनेशन के लिए बने एंपावर्ड ग्रुप में अभी तक पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तकरीबन एक करोड़ लोगों को टीकाकरण की सिफारिश की है। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर 27 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सिफारिश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here