नई दिल्ली/देहरादून (महानाद) : कुमाऊं की जनता की भारी मांग को देखते हुए कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र स्थापित करने का फै।सला लिया गया है। इस संबंध में शनिवार को भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार निलाम्बुज शरण की ओर से एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर को सहमति पत्र जारी किया गया है। उधम सिंह नगर में एम्स की शाखा खोले जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस सेटेलाइट केंद्र से कुमांऊ क्षेत्र की जनता के साथ-साथ यूपी के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी।
भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार निलाम्बुज शरण के पत्र में एम्स भुवनेश्वर द्वारा उड़ीसा के बालासोर में संचालित सेटेलाइट केंद्र की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश द्वारा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सेटेलाइट केंद्र संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा गया है।
राज्य सरकार द्वारा उधम सिंह नगर जनपद में उपलब्ध जमीन पर एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र संचालित किया जायेगा। यह सेटेलाइट केंद्र कुमाऊं के मरीजों के लिए एम्स की सुविधाएं मुहैया कराएगा।
बता दें कि भारत सरकार के पत्र मिलने के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल टीम द्वारा जल्दी ही उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन की उपयोगिता व एम्स के सेटेलाइट केंद्र के रूप में संचालित होने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा। जिसमें एम्स डायरेक्टर की अगुवाई में इंजीनियर और चीफ आर्किटेक्ट जमीन का भ्रमण कर उपयोगिता का परीक्षण करेंगे। परीक्षण के बाद एम्स की टीम चिन्हित स्थान पर एम्स के सेटेलाइट केंद्र के संचालन हेतु अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को पेश करेगी।