भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में कार्य कर रही किच्छा पुलिस, कांग्रेसियों ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन

0
247

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किच्छा पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसी भड़क गये।

महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि किच्छा कोतवाली पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच किच्छा में हुए विवाद के बाद किच्छा कोतवाली पुलिस ने डॉ. उपाध्याय पिछले चार दशक से निरंतर समाजसेवा के कार्य कर रहे है। वे एक सम्मानित जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी भी है। लेकिन भाजपा के नेताओं के दबाव में किच्छा कोतवाली पुलिस ने बिना निष्पक्ष जांच किए एक तरफा कार्रवाई कर एक व्यक्ति के झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता द्वारा दी गयी तहरीर पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

कांग्रेसयों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ऊर्जा निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन सौपने वालो में कार्यकारी महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, अरुण चौहान, सुभाष पाल, जफर मुन्ना, वसीम अकरम, अफसर अली, राशिद फारुखी, मंसूर मेफेयर, मतलूब हुसैन आदि शामिल रहे।